मिलन 2019
एच.एच.एस.हिंदी मंच,केरल
एच एच एस हिंदी मंच केरल का दूसरा सम्मलेन 16 मार्च 2019 को कोषिक्कोट में आयोजित किया गया I महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गोपीनाथन ने मिलन 2019 का उद्घाटन किया। डॉ. जे. रतीष निराला ने अध्यक्षता की। केरल की प्रसिद्ध लेखिका डॉ. एस तंकमणि अम्मा ने विशिष्ट अतिथि का स्थान अलंकृत किया । कोषिककोट सरकारी काॅलेज के हिंदी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ. एम. मालती ने बीज भाषण दिया । मलबार क्रिस्त्यन कॉलेज के डॉ. सन्नी एन. एम. ने भित्तिपत्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । डॉ. अभिलाष पी ,अनिलकुमार, श्रीमती जलजा, वेणुगोपालन पी वी, आदि ने आशीर्वाद भाषण दिए । श्री आंटो पी डी ने स्वागत भाषण दिया तथा श्री नारायणन के वी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment