ASMITHA 2018 -दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन
‘अस्मिता’ 2018
दक्षिण भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन
27, 28, 29 दिसंबर 2018
*सात राज्यों* – कर्णाटक, तमिलनाट, गोवा, पोंडिचेरी, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल – *के हिन्दी साहित्य प्रेमियों के मिलन का और विचार- के आदान-प्रदान का प्रथम प्रयास : ‘अस्मिता’ : दक्षिण भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन I*
आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि विकल्प तृश्शूर, कालिकट विश्वविद्यालय एवं केरल साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 27, 28, 29 दिसंबर 2018 को दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्य
सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। केरल के तृश्शूर के किला [KILA] में सम्मेलन संपन्न हो रहा है। दक्षिण भारत के हिंदी भाषा एवं साहित्य की गतिविधि को प्रोत्साहित करना और उसका प्रचार-प्रसार करना, साहित्यिक एवं शोध
पत्रिकाओं का प्रकाशन करना, हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के बीच के अनुवाद को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी, कार्यशाला, सम्मेलन, साहित्य पुरस्कार, पुस्तक-मेला, आदरण, संस्मरण, व्याख्यान-माला, साहित्यिक
कार्यक्रम आदि का आयोजन करना, हिंदी भाषा एवं साहित्य की ई-सामग्री तथा तकनीकी हिंदी का विकास करना आदि इस सम्मेलन के उद्देश्य हैं।
दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन दक्षिण भारत के हिंदी प्रेमियों का प्रथम प्रयास है। इसकी सार्थकता हिंदी प्रेमियों की धन्य उपस्थिति पर निर्भर है। तृशूर केरल की सांस्कृतिक राजधानी है। यहां संपन्न होने वाले इस सम्मेलन में हम
आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।
No comments:
Post a Comment