हिंदी जोड़ने वाली भाषा हे , हिंदी पढो आगे बढ़ो

dbhss

Wednesday, March 6, 2019

vishwa hindi sammelan 2018 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन

vishwa hindi sammelan 2018
11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन

11वां विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18-20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है। 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन को मॉरीशस में आयोजित करने का निर्णय सितंबर 2015 में भारत के भोपाल शहर में आयोजित 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में लिया गया था।पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुरभारत में आयोजित किया गया था। तब सेविश्व के अलग-अलग भागों मेंऐसे 10 सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।अभी तक पूर्व में आयोजित 10 सम्मेलनों के ब्यौरे इस प्रकार हैं:

क्रमांक
सम्मेलन
स्थान
साल
1.
प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन
नागपुरभारत
10-12 जनवरी,1975
2.
द्वितीय विश्व हिन्दी सम्मेलन
पोर्ट लुईमॉरीशस
28-30 अगस्त,1976
3.
तृतीय विश्व हिन्दी सम्मेलन
नई दिल्लीभारत
28-30 अक्टूबर,1983
4.
चतुर्थ विश्व हिन्दी सम्मेलन
पोर्ट लुईमॉरीशस
02-04 दिसम्बर,1993
5.
पांचवां विश्व हिन्दी सम्मेलन
पोर्ट ऑफ स्पेनट्रिनिडाड एण्ड टोबेगो
04-08 अप्रैल,1996
6.
छठा विश्व हिन्दी सम्मेलन
लंदनयू. के.
14-18 सितम्बर,1999
7.
सातवां विश्व हिन्दी सम्मेलन
पारामारिबोसूरीनाम
06-09 जून, 2003
8.
आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन
न्यूयार्कअमरीका
13-15 जुलाई, 2007
9.
नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन
जोहांसबर्गदक्षिण अफ्रीका
22-24 सितंबर, 2012
10.
दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन
भोपालभारत
10-12 सितंबर, 2015
11वें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय है। व्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से सम्मेलन के आयोजन के लिए विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं।
सम्मेलन का मुख्य विषय “हिंदी विश्‍व और भारतीय संस्‍कृति” है।
सम्मेलन का आयोजन स्थल “स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सभा केंद्र” पाईमॉरीशस है।
सम्मेलन स्थल पर हिंदी भाषा के विकास से संबंधित कई प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। सम्मेलन के दौरान शाम को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषदनई दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
दैनिक सम्मेलन-समाचार पत्र (सम्मेलन-समाचार)सम्मेलन-स्मारिका और शैक्षिक सत्रों में हुई चर्चाओं और सुझावों के आधार पर एक सम्मेलन रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाएगी। विश्व हिंदी सचिवालयमॉरीशस की सम्मेलन सामग्रियों को तैयार करने और प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा गगनांचल” का विशेष अंक निकाला जाएगा जो सम्मेलन को समर्पित होगा।
परंपरा के अनुरूप सम्मेलन के दौरान भारत एवं अन्य देशों के हिंदी विद्वानों को हिंदी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए विश्व हिंदी सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
11वें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए उपयुक्त लोगो” के चयन हेतु 60 हजार रुपए की राशि के पुरस्कार के साथ मंत्रालय द्वारा एक लोगो” डिज़ाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। लोगो” चयन समिति के सहयोग सेसम्मेलन के लिए एक उपयुक्त लोगो” का चयन किया गया है।
सम्मेलन के लिए एक वेबसाइट vishwahindisammelan तैयार की गई है और सम्मेलन से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए इसे देखा जा सकता है।

श्रीमती सुषमा स्वराजमाननीय विदेश मंत्रीभारत सरकार और श्रीमती लीला देवी दुकन लछुमनमाननीय शिक्षा व मानव संसाधनतृतीयक शिक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रीमॉरीशस गणराज्य द्वारा संयुक्त रूप से 10 अप्रैल 2018 को जवाहरलाल नेहरू भवनविदेश मंत्रालयनई दिल्ली में 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन की वेबसाइट और लोगो” का लोकार्पण किया गया ।


वेबसाइट
11th World Hindi Conference


No comments:

Post a Comment